हमीरपुर,
झिन्जकरी गांव में अंडर-19 कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन झिन्जकरी युवा क्लब के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा रहे।इस अवसर पर सबसे पहले टूर्नामेंट के आयोजकों अजय ठाकुर, कप्तान दिलीप सिंह, संजय ठाकुर , कैप्टन रंजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया । टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच मैड़ और दैण के बीच में खेला गया जिसको मैड़ की टीम ने जीता। इस मौके पर आयोजकों द्वारा लोहड़ी के उपलक्ष में बच्चों के लिए खिचड़ी का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारी लोकल खेलों में अब हमें और ज्यादा रुचि लेनी चाहिए क्योंकि न केवल इनसे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि यह अब हमें करियर बनाने के लिए भी मददगार है। उन्होंने जिक्र किया कि कैसे हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने हिमाचल का नाम रोशन किया किया और साथ में करियर भी बनाया। इस अवसर पर उन्होंने सभी नौजवान साथियों से आह्वान किया कि वह नशे के खिलाफ मिलकर प्रण लें , ना ही नशा करेंगे ,ना ही किसी को नशा बेचने देंगे, ताकि हमारे भारत के भविष्य को सुदृढ़ किया जा सके। इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस एक्स-सर्विसमैन अध्यक्ष कैप्टन रणजीत सिंह ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति सेल अध्यक्ष एडवोकेट करम सिंह, कप्तान दिलीप सिंह और वार्ड पंच बिट्टू व अन्य गन मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।